Coronavirus ki puri jankari : Coronavirus की पूरी जानकारी
Coronavirus kese fela puri duniya me: Coronavirus कैसे फैला पूरी दुनिया में ?
Chaina के Wuhan शहर से फैला Coronavirus की वजह से आज पूरी दुनिया infecceted है | इस Virus के वजह से पूरी दुनिया में लगभग एक लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित है एवं हज़ारो लोगो की जान जा चुकी है | Coronavirus Chaina के Wuhan शहर में किसी अज्ञात कारणों के वजह से फैला है , अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है | पर एक अंदाजे के अनुसार ये बताया जा रहा है की ये virus चमगादड़ , साँप आदि को खाने के वजह से बढ़ा है |
Coronavirus kese felta hai: Coronavirus कैसे फैलता है ?
Search Results
Web result with si
Centers of Disease Control and Prevention यानी CDC के अनुसार Coronavirus सांस की बूंदो जैसे की छींक या खांसी के माध्यम से सबसे अधिक फैलता है , ये बुँदे जैसे की किसी पर पड़ती है या किसी के contact है तो उसके पंद्रह सेकंड के अंदर ही contact में आया person Coronavirus की चपेट में आ जाता है |
Coronavirus ke symptoms kya hai : Coronavirus के लक्षण क्या है ?
Coronavirus किसी भी माध्यम से जैसे छींक या खांसी के द्वारा किसी व्यक्ति को infecet कर सकता है | इंसान के शरीर में पहुंचने की बाद Coronavirus सबसे पहले उसके फेफड़ो में infection करता है , इसी वजह से सबसे पहले बुखार उसके बाद सुखी खांसी आती है और बाद में साँस लेने में प्रॉब्लम हो सकती है | Coronavirus के Symptoms दिखने में लगभग एक से चौदह दिन लग जाते है वहीं WHO के अनुसार इस virus के शरीर में पहुंचने और Symptoms दिखने में चौदह दिनों का समय हो सकता है | WHO ने Coronavirus के Symptoms के बारे में बात करते हुए बताया की 88 % को बुखार , 68 % को खाँसी और कफ , 38 % को थकान , 18 % को साँस लेने में तकलीफ , 14 % को शरीर और सिर में दर्द , 11 % को ठंडी लगना और , 4 % को डारिया होना खास है | यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की नाक का बहना Coronavirus के मरीजों में मिला ही नहीं ,रही हमारे देश में नाक बहने को ले कर सबसे ज्यादा डर है , जबकि नाक बहना Coronavirus का Symptoms नहीं है |
Coronavirus se bachne ke upay : Coronavirus से बचने के उपाय
अगर छींक खाँसी हो मास्क पहनना जरुरी है | जिन लोगो को खांसी जुकाम बुखार हो उनसे दूरी बनाये रखे अगर ये Symptoms आप में है तो तुरंत नजदीकी Hospital में संपर्क करे , और अगर किसी ओर पर शक हो तो तुरंत नजदीकी Hospital में बताए | जब भी बाहर से आये तो अपने हाथ को साबुन या हेंड वॉश से जरूर धोए | जितना हो दुसरो के संपर्क में ना आए , घर से बिना किसी जरुरी काम के ना निकले | बिना मतलब के अपने मुँह या नाक को ना छुए |
Coronavirus से अगर आप सजग रहेंगे तो हम सब मिल के इस महामारी से लड़ सकते है | जितना हो सके भीड़ भार वाले इलाको से दूर रहे | कोरोना से बचाव का सरल तरीका है social distancing जिस पर सरकार भी पूरी तरह से जोर दे रही है | आपका बचाव ही समाज को बचा सकता है |
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें